नईदिल्ली: हिमाचल विधान सभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली. इसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम जिन नेताओं को पार्टी से निकालने वाले थे, बीजेपी ने उन्हें गले लगाकर पार्टी में शामिल किया है.
बीजेपी में शामिल हुए AAP के प्रदेश अध्यक्ष
शुक्रवार देर रात AAP के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर समेत तीन नेता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. इन नेताओं पर आरोप लगाते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘ऐसा आदमी जिसके खिलाफ हम जांच कराने वाले थे और जिस व्यक्ति को हम पार्टी से निकालने वाले थे, ऐसे व्यक्ति को बीजेपी ने गले लगाकर अपनी पार्टी में स्वागत किया है.’
नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने आगे कहा कि रात को 12 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनके केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP पार्टी के ऐसे व्यक्ति को बीजेपी में शामिल करते हैं, जिसके खिलाफ AAP को शिकायतें मिली हुई हैं कि वे महिलाओं से गंदी बातें करते थे.
‘केजरीवाल करते हैं कार्यकर्ताओं की अनदेखी’
गौरलतब है कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि AAP के ये तीनों नेता भाजपा में शामिल हुए. अरविंद केजरीवाल आम आदमी की पार्टी की बात करते हैं और दूसरी तरफ अपने ही कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हैं. जिन लोगों ने पसीना बहाकर पार्टी को खड़ा किया. उन्होंने उन्हें ही अपने रथ पर खड़ा करने का मौका नहीं दिया.
Bureau Report
Leave a Reply