भोपाल : रामनवमी के मौके पर खरगोन में हुई हिंसा के बाद मध्य प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है. 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर किसी तरह की हिंसा से बचने के लिए भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने एडवाइजरी जारी की है और 16 शर्तों के साथ जुलूस निकालने की अनुमति दी है. भोपाल में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जुलूस निकालने के लिए सभी संगठनों को इन 16 शर्तों को मानना जरूरी होगा.
16 शर्तों के साथ हनुमान जन्मोत्सव जुलूस को इजाजत
हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) के के दिन जुलूस में बजने वाले गानों की लिस्ट पुलिस को पहले देनी होगी. इसके अलावा जुलूस में किसी तरह के आपत्तिजनक नारों पर रोक लगाई गई है. जुलूस में शामिल श्रद्धालु अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेंगे. जुलूस के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था होने पर आयोजक जिम्मेदार होंगे. इसके साथ ही किसी दूसरे धर्म-संप्रदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले भड़काऊ व आपत्तिजनक नारे, बैनर, पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे.
खरगोन में हुई हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट
रामनवमी के दिन मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा (Khargone Violence) के बाद आने वाले त्योहारों को लेकर एमपी पुलिस अलर्ट (MP Police on Alert) पर है. आला अधिकारियों ने बुधवार देर रात खरगोन में सुरक्षा का जायजा लिया. इसके अलावा रतलाम में भी फ्लैग मार्च निकाला गया.
दंगा फैलाने वाले को मामा छोड़ेगा नही: सीएम शिवराज
खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा (Khargone Violence) के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी गड़बड़ी करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग प्रदेश में दंगे भड़काने का षड्यंत्र कर रहे हैं. मध्यप्रदेश के भाइयों बहनों मैं आपसे शांति और सद्भाव बनाने की अपील करता हूं. अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए कोई चिंतित ना रहें, लेकिन किसी ने दंगा फैलाया तो मामा छोड़ेगा नहीं. दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.
Bureau Report
Leave a Reply