नईदिल्ली: रॉयल एनफील्ड की सवारी करना अधिकतर युवाओं का सपना होता है। ऐसे में अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदने वाले हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। कंपनी ने भारत में बिक रही अपनी सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यहां तक कि रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में स्क्रैम 411 को लॉन्च किया था, कंपनी ने उसकी भी कीमतों में बढ़ोतरी की है। आइये जानते हैं नई प्राइस लिस्ट
रॉयल एनफील्ड न्यू प्राइस लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया मूल्य वृद्धि हमारे बाजार में ब्रांड की रेंज के हर मॉडल को प्रभावित करती है। Royal Enfield Bullet 350की कीमत अब 1.56 लाख रुपये हो गई है, जबकि Bullet 350 X के किक-स्टार्ट मॉडल की कीमत 1.48 लाख रुपये हो गई है, इसके अलावा इलेक्ट्रिक-स्टार्ट मॉडल के लिए 1.63 लाख रुपये हो गई है।
रॉयल एनफील्ड का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल – क्लासिक 350 – कई वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी Redditch सीरीज की कीमत अब 1.90 लाख रुपये, जबकि Halcyon सीरीज सिंगल-चैनल ABS वर्जन की कीमत अब 1.92 लाख रुपये हो गई है। वहीं इसके डुअल-चैनल ABS वर्जन की कीमत 1.98 लाख रुपये पहुंच गई है।
Signals series की कीमत अब 2.10 लाख से शुरू है। Royal Enfield Classic 350 की डार्क रेंज (अलॉय व्हील्स के साथ) की कीमत अब रु 2.17 लाख रुपये हो गई है, जबकि क्रोम सीरीज की कीमत रु 2.21 लाख रुपये पहुंच गई है। अगला, हमारे पास Meteor 350 है, जहां फायरबॉल वैरिएंट की कीमत 2.5 लाख रुपये है, वहीं स्टेलर वैरिएंट के लिए 2.11 लाख रुपये और टॉप-स्पेक सुपरनोवा वेरिएंट की कीमत 2.22 लाख रुपये हो गई है।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था, और इसकी शुरुआती कीमतें अब बदल गई हैं। ग्रेफाइट कलर ऑप्शन के साथ स्क्रैम्बलर की कीमत इस समय 2.05 लाख रुपये है, जबकि ब्लेज़िंग ब्लैक और स्काईलाइन ब्लू कलर के साथ आने वाली स्क्रैम 411 को अब 2.07 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा व्हाइट फ्लेम और सिल्वर स्पिरिट कलर के साथ आने वाली स्कैम की कीमत 2.11 लाख रुपये हो गई है।
Bureau Report
Leave a Reply