Jahangirpuri Violence: बबीता फोगाट का विवादित बयान, कहा- सभी जानते हैं दंगा करने वाले समाज का नाम

Jahangirpuri Violence: बबीता फोगाट का विवादित बयान, कहा- सभी जानते हैं दंगा करने वाले समाज का नाम
नईदिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की जांच जारी है. अब यह हिंसा राजनीतिक रंग ले चुकी है. इसको लेकर कई बयान सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में अब भारतीय रेसलर और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने जहांगीरपुरी हिंसा पर ट्वीट किया है.

हिंदू समाज नहीं करता दंगे

बबीता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हिंदू समाज कभी भी दंगे नहीं करता है. दंगे करने वाले समाज का नाम और समाज की पहचान सभी को है. तब उमर खालिद, शरजील इमाम, ताहिर हुसैन और अब अंसार, सलीम, इमाम शेख, दिलशाद, अहीद असलम.

आम आदमी पार्टी पर आरोप 

इससे पहले बबीता ने एक अन्य ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए थे. बबीता ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि  दिल्ली दंगे ‘आम आदमी पार्टी’ ने करवाए हैं. ‘आप’ गुंडों और अपराधियों की पार्टी है. हिंसा करने वाले ‘आप पार्टी’ के नेता और कार्यकर्ता है. यह बात शाहीन बाग के दंगों में भी साबित हुई और जांच पूरी होने के बाद जहांगीरपुरी दंगों में भी साबित होगी. जय बजरंग बली

कांग्रेस पर हमला

वहीं, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बुलडोजर की कार्रवाई पर SC ने रोक लगाई. कांग्रेसी वकील कपिल सिब्बल ने जमीयत उलेमा ए हिंद, बांग्लादेशी घुसपैठियों, हनुमान भक्तों पर गोली चलाने वाले अंसार जैसे लोगों का पक्ष रखा. मैं कांग्रेस से पूछना चाहती हूं कि हमेशा आतंकवादियों का बचाव क्यों करते हो?

16 अप्रैल को हुई थी घटना

बता दें कि 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव, आगजनी और गोलीबारी सहित हिंसक झड़पें हुई थीं. इसमें 8 पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गए थे.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*