जम्मूकश्मीर: ईद के मौके पर एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में अशांति कोशिश हुई है। खबर है कि दक्षिण कश्मीर में ईद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके गए। इसके अलावा कार्रवाई करने पर नारेबाजी भी की गई। कहा जा रहा है कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि बदमाश सुरक्षाबलों पर हमला कर रहे हैं।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में ईद की नमाज के बाद अल सुबह सुरक्षाकर्मियों पर हमले की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, ईद-उल-फितर के दौरान कुछ बदमाशों ने नारेबाजी करते हुए ‘आजाद कश्मीर’ की मांग की। रिपोर्ट के मुताबिक, जब सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की तो बदमाशों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए थे।
चैनल के मुताबिक, हालात काबू में हैं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस के अनुसार, यह ‘मामूली झड़प’ थी। एक पुलिस कर्मी ने कहा, ‘यहां कुछ गलतफहमी हुई है।’ ईद के मौके पर जम्मू और कश्मीर में मुस्लिम समुदाय ने स्थानों पर नमाज अदा की।
Bureau Report
Leave a Reply