महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के नाराज होने से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे टेंशन में हैं. शिंदे सोमवार को हुए विधान परिषद चुनाव के बाद से पार्टी के संपर्क में नहीं हैं. वह गुजरात के सूरत के एक होटल में हैं. जानकारी के मुताबिक, शिंदे के संपर्क में 34 विधायक हैं. शिंदे के इस कदम के बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली में हलचल बढ़ गई है.
महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर बीजेपी की भी नजर है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पार्टी नेतृत्व से मुलाकात करने दिल्ली पहुंच रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस के दिल्ली जाने पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि परंपरा है कि चुनाव के बाद मिठाई देने जाते हैं. देवेंद्र फडणवीस सभी को मिठाई देने गए हैं. उधर, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री और पार्टी के सीनियर नेता अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे.
MVA में भी बैठकों का दौर
एक और राज्य सरकार को खतरा बताया जा रहा है तो वहीं महा विकास अघाड़ी सरकार के तीनों दल अलग-अलग पार्टी मीटिंग में जुट चुके हैं. कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट के घर कांग्रेस की बैठक में पार्टी के कई बड़े नाम शामिल हुए.
इस बीच, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिवसेना में जो चल रहा है वह चिंता का विषय जरूर है, लेकिन एकनाथ शिंदे ऐसे व्यक्ति नहीं जो धोखा दें. यह उनका अंदरूनी मामला है, सरकार को कोई खतरा नहीं.कांग्रेस में सब कुछ ठीक है.
Bureau Report
Leave a Reply