महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुख्यमंत्री का पद गंवा चुके उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के गुट ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक और अर्जी दायर की है. कोर्ट में दायर की गई इस नई याचिका में यह मांग की गई है कि शिवसेना (Shiv Sena) के 16 विधायकों का निलंबन किया जाए.
जल्द सुनवाई की मांग
अपनी याचिका में शिवसेना नेताओं ने कहा है कि इस याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए ताकि उनका पक्ष सही तरह से रखा जा सके.
विधान सभा सत्र टला
इस बीच महाराष्ट्र की विधानसभा में बुलाया गया विशेष सत्र एक दिन के लिए टल गया है. अब ये सत्र तीन और चार जुलाई को बुलाया जाएगा. शनिवार को बुलाए जाने वाले इस सत्र के पहले दिन फ्लोर टेस्ट होगा.
शिंदे की बैठक
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गोवा पहुंचे एकनाथ शिंदे का भव्य स्वागत हुआ है. पार्टी में अपने समर्थक विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गोवा में अहम बैठक कर रहे हैं. ये बैठक अभी 11 बजे गोवा में शुरू हुई है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आज सभी बागी विधायक मुंबई लौट सकते हैं.
Bureau Report
Leave a Reply