मूसेवाला ने उकसाया इसलिए मरवाया, नहीं दी सुपारी’; पुलिस की पूछताछ में बोला ये गैंगस्टर

मूसेवाला ने उकसाया इसलिए मरवाया, नहीं दी सुपारी'; पुलिस की पूछताछ में बोला ये गैंगस्टर

Lawrence Bishnoi on Sidhu Moose Wala murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या क्यों की गई इस राज़ पर से धीरे-धीरे लॉरेंस बिश्नोई ने पर्दा उठाना शुरू कर दिया है. अब तक चल रही पूछताछ के दौरान जो कुछ सामने आया उससे इतर अब इस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक नई वजह बता दी है. लॉरेंस का कहना है कि मूसेवाला अपने गानों के जरिए हमें उकसाता था. गीतों में हथियार दिखाते हुए ताल ठोक कर हमें चुनौती देता था, इसलिए हमने उसकी हत्या कर दी.

पुलिस की जांच में नया बयान

लॉरेंस बिश्नोई के इस नए खुलासे के बाद पुलिस की जांच भी एक अलग दिशा में मुड़ गई है. आपको बताते चलें कि 29 मई को मूसेवाला की पंजाब के मानसा के पास ताबड़तोड फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. इस पूरे मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था. 

पूछताछ में नए नए खुलासे

लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस उसे दिल्ली से पूछताछ के लिए लाई थी. जबकि इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई लगातार कह रहा था कि उसके गैंग ने मोहाली में विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की है. मिड्डूखेड़ा लॉरेंस का कॉलेज का दोस्त था. लेकिन अब उसने हत्या का एक नया कारण बता दिया है.

किसी को नहीं दी सुपारी: बिश्नोई

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने यह भी कहा है कि उसने मूसेवाला की हत्या के लिए किसी को भी सुपारी नहीं दी थी. अभी तक तो यह कहा जा रहा था कि बिश्नोई ने गोल्डी बराड़ को मूसेवाला की हत्या का जिम्मा सौंपने से पहले दिल्ली के गैंगस्टर हाशिम को इस काम के लिए सुपारी दी थी. गैंगस्टर हाशिम भी उसके साथ ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था. तब हाशिम ने हत्या का ये काम अपने गुर्गे शाहरुख को सौंपा, जो मूसेवाला की रेकी करने आया था लेकिन कड़ी सुरक्षा को देखते हुए वों किसी वारदात को अंजाम नहीं दे सका. लेकिन इस बात को अब इसी गैंगस्टर ने नए सिरे से नकार दिया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*