NITI Aayog Meeting: गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे केसीआर, पीएम मोदी को पत्र लिखकर बताई यह वजह

NITI Aayog Meeting: गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे केसीआर, पीएम मोदी को पत्र लिखकर बताई यह वजह

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैं विरोध के रूप में कल दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक का हिस्सा नहीं बनूंगा। 

केसीआर ने नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल नहीं होने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा। उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्यों को कम अधिकार देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि लोगों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिए उनकी जरूरतों और शर्तों के आधार पर योजनाओं को डिजाइन और संशोधित करने के लिए राज्यों को पर्याप्त अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं। यही केंद्र के खिलाफ मेरी नाराजगी का सबसे बड़ा कारण है। 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अगस्त यानी कल नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान फसल विविधिकरण व राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*