Delhi Politics: AAP का बीजेपी पर आरोप- 40 MLA को खरीदने की कोशिश, कई विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं

Delhi Politics: AAP का बीजेपी पर आरोप- 40 MLA को खरीदने की कोशिश, कई विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं

राजधानी दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज है. नई आबकारी नीति से शुरू हुई राजनीति अब और तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. AAP विधायक दिलीप पांडे ने कहा है कि उनकी पार्टी के 40 विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. विधायकों को 20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, AAP के कई विधायकों से पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है.

कई विधायकों से नहीं हो पा रहा संपर्क

इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायकों की जरूरी बैठक सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर शुरू होने वाली है. बैठक में 47 विधायक पहुंच चुके हैं. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई विधायकों से पार्टी का संपर्क कल शाम से नहीं हो पा रहा है. बुधवार को भी AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर 4 विधायकों को खरीदने और धमकाने का आरोप लगाया था.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*