चौतरफा हमलों के बीच राहुल गांधी को मिला इस बड़े नेता का साथ, कह दी ऐसी बात

चौतरफा हमलों के बीच राहुल गांधी को मिला इस बड़े नेता का साथ, कह दी ऐसी बात

वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) कांग्रेस (Congress) के सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं, जिसके बाद से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कई नेताओं ने हमला बोला है. गुलाम नबी आजाद ने खुद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखे लेटर में राहुल गांधी की क्षमता पर सवाल उठाए. चौतरफा हमलों के बीच राहुल गांधी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का साथ मिला है. राज्यसभा में विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में वापसी के लिए कोशिश करेंगे क्योंकि पार्टी में उनके अलावा कोई ऐसा नहीं है जिसके लिए अखिल भारतीय अपील हो.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया राहुल का समर्थन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी का नेतृत्व करने के इच्छुक किसी भी शख्स को पूरे देश में जाना जाना चाहिए और उसे कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर और पश्चिम बंगाल से गुजरात तक समर्थन होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वह व्यक्ति पूरी कांग्रेस पार्टी में जाना-पहचाना, स्वीकृत व्यक्ति होना चाहिए. ऐसा दूसरा कोई नहीं है.

राहुल गांधी के अलावा ऑप्शन कौन?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को पार्टी में शामिल होने और काम करने के लिए ‘विवश’ किया था और राहुल गांधी से ‘सामने आने और लड़ने’ की अपील की थी. उन्होंने पूछा कि मुझे ऑप्शन बताएं. राहुल गांधी के अलावा पार्टी में और कौन है?

राहुल गांधी को मनाएंगे खड़गे

कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी से अपील की जाएगी. उन्हें पार्टी की खातिर, देश की खातिर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-भारतीय जनता पार्टी से लड़ने और देश को एकजुट बनाए रखने के लिए कार्यभार संभालने के लिए कहा जाएगा.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों के कार्यक्रम को मंजूरी देने के लिए पार्टी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था कांग्रेस कार्य समिति (CWC) रविवार को एक डिजिटल बैठक करेगी. सीडब्ल्यूसी की बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी. कई नेता राहुल गांधी को फिर से पार्टी प्रमुख बनने के लिए सार्वजनिक रूप से प्रोत्साहित कर रहे हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*