वडोदरा में सांप्रदायिक तनाव, गणेश प्रतिमा जुलूस के दौरान झड़प, 13 गिरफ्तार

वडोदरा में सांप्रदायिक तनाव, गणेश प्रतिमा जुलूस के दौरान झड़प, 13 गिरफ्तार

गुजरात के वडोदरा शहर में एक संवेदनशील इलाके से भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर जा रहे एक जुलूस के गुजरने के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। दोनों ओर से पथराव किया गया, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात हुई। वडोदरा के सिटी पुलिस थाने में दोनों पक्षों के सदस्यों के खिलाफ दंगा करने और गैरकानूनी तरीके से एकत्रित होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह झड़प सिटी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पानीगेट दरवाजा क्षेत्र में हुई। विवाद की शुरुआत किसी बात को लेकर बहस से हुई और फिर पथराव शुरू हो गया। 

एक धर्मस्थल के कांच फूट गए
पानीगेट दरवाजा सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मांडवी इलाके में आता है। सोमवार रात करीब 11.15 बजे गणेश प्रतिमा एक जुलूस के रूप में ले जाई जा रही थी। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद दोनों समुदायों के बीच तनाव में बदल गया। देखते देखते पथराव शुरू हो गया। गनीमत रही कि पथराव में किसी को चोट नहीं आई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान पत्थर लगने से एक धर्मस्थल के कांच फूट गए। 

अधिकारी ने कहा कि घटना को लेकर भादंवि की धारा 143 (गैरकानूनी जमावड़ा), 147 (दंगा), 336 (मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 295 (पूजा स्थल को अपवित्र करने) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त की जा रही है।

अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
वडोदरा के संयुक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोराडिया ने मीडिया को बताया कि स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है। अपराध शाखा घटना की जांच कर रही है। लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*