Hindu Temple in UAE: अबूधाबी में निर्माणाधीन हिंदू मंदिर का जयशंकर ने लिया जायजा, यूएई दौरे पर विदेश मंत्री

Hindu Temple in UAE: अबूधाबी में निर्माणाधीन हिंदू मंदिर का जयशंकर ने लिया जायजा, यूएई दौरे पर विदेश मंत्री

अरब देश के पहले हिंदू मंदिर का निर्माण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबूधाबी में हो रहा है। तीन दिनी यूएई यात्रा पर पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर इसका जायजा लिया। जयशंकर ने तेजी से हो रहे मंदिर निर्माण पर खुशी प्रकट की। 
अबूधाबी में यह परंपरागत हिंदू मंदिर स्वामीनारायण संप्रदाय द्वारा बनाया जा रहा है। मंदिर का जायजा लेने के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘गणेश चतुर्थी पर अबूधाबी में निर्माणाधीन @BAPS हिंदू मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। तेजी से प्रगति देखकर खुशी हुई और सभी शामिल लोगों की भक्ति की सराहना की। मौके पर मौजूद BAPS की टीम, स्वामीनारायण समुदाय के अनुयायियों और भक्तों तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने इस मंदिर को शांति, सहिष्णुता और सद्भाव का प्रतीक बताया। उन्होंने इस प्रतिष्ठित मंदिर के निर्माण में सहयोग करने वाले सभी भारतीयों के प्रयासों की सराहना की। 
बता दें, संयुक्त अरब अमीरात में अबूधाबी में स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा किया जा रहा है। दुनिया भर के हजारों भक्तों, शुभचिंतकों और मेहमानों ने वर्ष 2018 में अबूधाबी के अबू मुरीखेह इलाके में मंदिर के शिला पूजन समारोह में भाग लिया था। अबूधाबी में विशाल मंदिर के निर्माण की आधार शिला रखे जाने के बाद से दुनियाभर से कई लोग यहां पहुंचे। 

जयशंकर के निर्माणाधीन मंदिर दौरे के बाद यूएई में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘डॉ एस जयशंकर की यात्रा की शुभ शुरुआत। विदेश मंत्री ने बीएपीएस अबूधाबी मंदिर का दौरा किया और इसकी जटिल वास्तुकला में एक ईंट रखी। उन्होंने मंदिर के निर्माण में सभी भारतीयों के प्रयासों की सराहना की, जो एक प्रतीक है शांति, सहिष्णुता और सद्भाव का।’

पीएम मोदी ने किया था मंदिर के मॉडल का अनावरण
बता दें, 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक भारतीयों और अमीराती गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पारंपरिक पत्थर के मंदिर के एक मॉडल का अनावरण किया था। 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*