Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी गैंगस्टर के मामले में भी दोषी करार, पांच साल की सजा और 50 हजार का जुर्माना

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी गैंगस्टर के मामले में भी दोषी करार, पांच साल की सजा और 50 हजार का जुर्माना

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 23 साल पुराने एक मामले में भी मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। न्यायालय ने उसे पांच साल कारावास और पचास हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने यह निर्णय राज्य सरकार की अपील पर पारित किया है। सरकारी वकील राव नरेंद्र सिंह के अनुसार राज्य सरकार ने मुख्तार को गैंगस्टर के इस मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के आदेश को चुनौती दी थी। मामले की एफआईआर वर्ष 1999 में थाना हजरतगंज में दर्ज की गई थी।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*