Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत को इलाज के लिए मुंबई ले जाएगा BCCI, लिगामेंट इंजरी का होगा उपचार

Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत को इलाज के लिए मुंबई ले जाएगा BCCI, लिगामेंट इंजरी का होगा उपचार

भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत बीते शुक्रवार को सड़क हादसे का शिकार हुए थे। रुड़की के पास कार एक्सीडेंट में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। फिलहाल उनका इलाज देहरादून के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई पंत को इलाज के लिए मुंबई ले जाएगा। वहीं, उनके लिगामेंट में लगी चोट का इलाज कराया जाएगा।

बीसीसीआई ने बताया था कि पंत के सिर पर दो कट लगे हैं। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। साथ ही उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है। पंत की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन अब बीसीसीआई ने और बेहतर इलाज कराने का फैसला लिया है। विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई जल्द से जल्द पंत को फिट देखना चाहता है। 

पंत की एमआरआई स्कैन रिपोर्ट में कोई दिक्कत नहीं थी। एक्सीडेंट के बाद से बीसीसीआई पंत से लगातार संपर्क में बना हुआ था और उनकी हालत पर निगरानी रख रहा था।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*