ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतिम दिन लखनऊ में निवेश की औपचारिकता पूरी की गई। काशी में ही 1.37 लाख करोड़ के निवेश करार पर मुहर लगी। साथ ही बताया गया कि 1.38 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। निवेशक भी उत्साहित हैं। 440 निवेशकों ने औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था।
पहले जिला, फिर मंडल स्तर पर निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर कराए गए। अब प्रदेश स्तर पर अंतिम औपचारिकता पूरी कराई गई है। इससे हर स्तर के उद्यमियों को जोड़े रखा गया। रविवार को भी मंडलायुक्त सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सजीव प्रसारण कराया गया।
डीएम एस राजलिंगम और हिमांशु नागपाल की मौजूदगी में उद्यमियों ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को सुना। साथ ही कहा कि सरकार का रुख सकारात्मक है। इसका फायदा उद्यमियों को जरूर मिलेगा।
प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क बनाएगा आईआईए
- पंखा बनाने की फैक्ट्री खोलनी है। इससे 100 लोगों को रोजागर मिलेगा। दस करोड़ रुपये निवेश करना है।-राजेश जयपुरिया, उद्यमी
- 25 करोड़ का निवेश करना है। इससे 150 लोगों को रोजागार मिलेगा।गोविंद किशनानी, उद्यमी
- आईआईए प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क बनाएगा। इसमें 100 से अधिक उद्योग लगेंगे। 50 करोड़ रुपये निवेश करना है। दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।-राजेश भाटिया, राष्ट्रीय सचिव, आईआईए
- ग्लास की फैक्ट्री लगानी है। 25 करोड़ रुपये निवेश कर रहे हैं। इससे 80 लोगों को रोजागार मिलेगा।- नीरज पारिख, उद्यमी
Bureau Report
Leave a Reply