Supreme Court: शुआट्स कुलपति की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, हिंदुओं के धर्मांतरण पर दर्ज है केस

Supreme Court: शुआट्स कुलपति की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, हिंदुओं के धर्मांतरण पर दर्ज है केस

ईसीआई चर्च में 90 हिंदुओं के सामूहिक धर्मांतरण के मामले में शुआट्स के कुलपति डॉ. आरबी लाल की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सहमति दे दी है। आज इस मामले में सुनवाई होगी। डॉ. आरबी लाल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अंतरिम जमानत याचिका दायर की है। 

क्या है मामला?
फतेहपुर के सदर कोतवाली 20 से 25 दिसंबर के बीच शुआट्स के पूर्व छात्र सर्वेंद्र विक्रम सिंह और हरिहरगंज संजय, वीरेंद्र, मलवां के सत्यवान की ओर से धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इनमें शुआट्स के वीसी आर बी लाल समेत कई आरोपी हैं। वीसी की ओर से चारों मुकदमों को खारिज किए जाने और अग्रिम जमानत की याचिका हाईकोर्ट में दाखिल है। हाईकोर्ट की अब एक खंडपीठ चारों मामलों की एक साथ सुनवाई कर रही है। चारों में फैसला सुरक्षित है। अब डॉ. आरबी लाल ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*