साउथ सुपरस्टार रवि तेजा अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का हिंदी टीजर काफी खास होने वाला है। दरअसल, टीजर में बॉलीवुड सुपरस्टार जॉन अब्राहम की दमदार आवाज सुनाई देगी। जी हां! ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के हिंदी टीजर के लिए जॉन अब्राहम ने वॉइस ओवर किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका वीडियो साझा किया गया है।
24 मई को आएगा फर्स्ट लुक
बता दें कि इस फिल्म का टीजर 24 मई को रिलीज होगा। अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किए गए वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम हिंदी में अपनी दमदार आवाज में ‘टाइगर नागेश्वर राव’ से आपका परिचय कराएंगे। फर्स्ट लुक 24 मई को आएगा।’
ये सितारे आएंगे नजर
साझा किए गए वीडियो में जॉन अब्राहम को वॉइस ओवर करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और फिल्म के निर्देशक वामसी भी नजर आ रहे हैं। वहीं, जॉन वीडियो में अभिषेक और वामसी का परिचय दर्शकों से कराते दिख रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में नुपुर सेनन और गायत्री भारद्वाज भी लीड रोल में नजर आएंगी।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के टीजर के लिए वॉइस ओवर की जानकारी जॉन ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में साझा की है। बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया था। यह फिल्म 20 अक्तूबर 2023 को रिलीज होगी। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी।
Bureau Report
Leave a Reply