Uttar Pradesh: भाजपा ने यूपी में बनाया ‘हेलीकॉप्टर’ प्लान! 10 से 20 जून तक होंगी 80 बड़ी रैलियां और जनसभाएं

Uttar Pradesh: भाजपा ने यूपी में बनाया 'हेलीकॉप्टर' प्लान! 10 से 20 जून तक होंगी 80 बड़ी रैलियां और जनसभाएं

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने लोकसभा चुनावों से पहले तूफानी दौरों का प्लान तैयार कर लिया है। 30 मई से 30 जून के बीच तैयार की गई योजनाओं में बीच के 10 दिन उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियों और जन सम्मेलनों के होने वाले हैं। योजना भी इस तरीके की भाजपा ने बनाई है कि महज 10 दिन के भीतर उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर देश और प्रदेश के बड़े नेताओं की रैलियां और जनसभाएं होंगी। रणनीतिकारों ने एक दिन में औसतन आठ लोक सभा क्षेत्रों को कवर करने की पूरी योजना तैयार की है। ऐसी ताबड़तोड़ रैलियों और जनसभाओं के बीज उत्तर प्रदेश में 10 जून से 20 जून के बीच सिर्फ और सिर्फ हेलीकॉप्टरों की आवाज का शोर सुनाई पड़ने वाला है। भाजपा के नेताओं का कहना है कि इन रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर रक्षा मंत्री, गृहमंत्री समेत कई कद्दावर मंत्री और नेता जनसभाओं में शिरकत करने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले बड़े अभियान में पार्टी ने उत्तर प्रदेश के हर घर तक पहुंचने की योजना बना ली है।

पूरे देश में लोकसभा चुनावों से पहले 30 मई से 30 जून तक घर-घर महाअभियान को शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं। भाजपा के रणनीतिकारों के मुताबिक वैसे तो यह अभियान समूचे देश के अलग-अलग राज्यों में एक महीने के दौरान किया जाना है। लेकिन देश के कुछ राज्यों ने इस अभियान को महाअभियान के तौर पर लेते हुए सुपर प्लान तैयार कर दिया है। इसमें सबसे पहले पायदान पर उत्तर प्रदेश शामिल हुआ है। उसके साथ-साथ मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में घर-घर भाजपा अभियान के तहत तैयारियां कर रही हैं। भाजपा के केंद्रीय रणनीतिकारों के मुताबिक एक महीने के भीतर पार्टी अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को लेकर हर घर में दस्तक देकर केंद्र सरकार की योजनाओं से न सिर्फ उन्हें वाकिफ कराएगी, बल्कि लोगों से सीधे तौर पर जुड़ेगी भी। यह अभियान महज खानापूर्ति जैसा न हो, इसके लिए बाकायदा एक-एक घर का डाटा एकत्र किया जाएगा और इसकी पूरी जानकारी बूथ स्तर से वार्ड और वार्ड से विधानसभावार संगठन के नेताओं तक जाएगी। इस दौरान मिलने वाले फीडबैक को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक साझा भी किया जाएगा। ताकि उस फीडबैक के आधार पर अगली रणनीति तैयार की जा सके।

उत्तर प्रदेश भाजपा ने 30 मई से 30 जून तक व्यापक अभियान चलाने की बड़ी कार्य योजना तैयार की है। एक महीने तक चलने वाली इस कार्य योजना में 10 जून से 20 जून को उत्तर प्रदेश के जिले में सबसे बड़ा और व्यापक अभियान चलाए जाने का बड़ा प्लान है। इन 10 दिनों के भीतर भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर देश के बड़े नेताओं को भेजने की गुजारिश संगठन से कर चुकी है। फिलहाल तय योजना के मुताबिक उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर देश के प्रधानमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री, गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता जो केंद्र में मंत्री भी हैं और संगठन से सीधे ताल्लुक रखते हैं उन्हें भेजे जाने की तैयारियां हो गई हैं। तय योजना के मुताबिक 10 जून से 20 जून के भीतर 80 बड़ी रैलियों को लोकसभा क्षेत्रों में किया जाना है। इन 10 दिनों के भीतर रोजाना आठ बड़ी रैलियां और जनसभाएं आयोजित की जानी हैं। इन रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बड़े नेताओं के आने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।

इस कड़ी में उत्तर प्रदेश भाजपा ने अपने मेगा प्लान के तहत कई बड़ी योजनाओं को जमीन पर उतारने की तैयारी की है। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कहते हैं कि निकाय चुनावों के बाद उनकी पूरी टीम लोकसभा चुनावों के लिए तैयार हो चुकी है। अगले एक महीने के भीतर उनकी पार्टी प्रदेश के हर घर में, हर व्यक्ति तक पहुंचेगी। भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि इसके लिए व्यापक स्तर पर पूरे तैयारियां और बंदोबस्त कर लिए गए हैं। सभी जिम्मेदार नेताओं संगठन के कार्यकर्ताओं और विधायकों सांसदों को योजना अनुरूप 30 मई से 30 जून तक हर घर में दस्तक देने की कार्य योजना सौंप दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कहते हैं 30 मई से 30 जून के बीच में केंद्र के कई बड़े नेता और मंत्री उत्तर प्रदेश में आकर जनता से सीधे मुखातिब होंगे। उनका कहना है कि पूरे देश में चलने वाले इस महा अभियान के दौरान प्रधानमंत्री को अलग-अलग राज्यों में जाना है। वह कहते हैं कि संभवतया उत्तर प्रदेश में भी प्रधानमंत्री मोदी के कुछ कार्यक्रम अवश्य लगेंगे।

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में शामिल एक वरिष्ठ पदाधिकारी कहते हैं कि एक महीने तक चलने वाले इस महा-अभियान के दौरान घर-घर जाकर जो फीडबैक मिलेगा, उसके आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वह कहते हैं कि इस पूरे अभियान में बूथ स्तर के पन्ना प्रमुख से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक की बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस एक महीने के दौरान विधानसभा स्तर पर कई तरह के आयोजन किए जाने हैं। इन आयोजनों में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से लेकर राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और भाजपा के तमाम संगठनों के सम्मेलन भी होंगे।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*