Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज आएगा फैसला, ईडी मामले में दिल्ली HC देगा निर्णय

Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज आएगा फैसला, ईडी मामले में दिल्ली HC देगा निर्णय

नईदिल्ली: दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले से जुड़े ईडी केस में दिल्ली हाईकोर्ट आज सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा। 

इसके साथ ही अदालत इसी मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी विजय नायर, हैदराबाद के उद्यमी अभिषेक बोइनपल्ली और बिनाय बाबू की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट दोपहर ढ़ाई बजे निर्णय सुनाएगा। जमानत देने से इनकार करने के राउज एवेन्यू कोर्ट के निर्णय को मनीष समेत सभी आरोपित ने चुनौती दी है।

26 फरवरी को गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था तब से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*