Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश के बाद कई इलाकों में लंबा जाम, सड़कें बनी तालाब, देखें तस्वीरें

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश के बाद कई इलाकों में लंबा जाम, सड़कें बनी तालाब, देखें तस्वीरें

नईदिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए थे और 9.00 बजे के बाद से तेज हवाएं चलने लगीं जिसने पूरा मौसम बदलकर रख दिया। आज सुबह लगभग दो घंटे जमकर बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना होने के साथ ही लोगों के लिए आफत भी बन गई। तेज बारिश के चलते जगह-जगह जलजमाव हो गया है। यही वजह है कि कई इलाकों में लंबा जाम भी लग गया है जिससे लोग खासा परेशान हैं।

नोएडा में हुई बारिश

नोएडा में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश हुई। इससे तापमान में कमी आई है और लोगों को उमस से राहत मिली है। हालांकि सड़क किनारे जलभराव की समस्या बन गई है।

लालकुआं के पास भरा पानी

नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के नीचे बने यू टर्न में हुए जलभराव के बीच खराब हुई स्कूल बस व कार।

लाजपत नगर से नोएडा डीएनडी की तरफ जाने वाले मार्ग पर लगा जाम

गाजियाबाद में तेज बारिश शुरू

जिले में सुबह से बादल मंडरा रहे थे। करीब साढ़े आठ बजे काले घने बादल घिरकर आए और तेज वर्षा शुरू हो गई। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा अधिकतम 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। वातावरण में आद्रता 82 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन वर्षा के आसार हैं।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*