सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना के ‘नाम’ और ‘चिह्न’ की लड़ाई, उद्धव की याचिका पर सुनवाई को राजी हुई शीर्ष अदालत

सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना के 'नाम' और 'चिह्न' की लड़ाई, उद्धव की याचिका पर सुनवाई को राजी हुई शीर्ष अदालत

नईदिल्ली: शिवसेना पार्टी और उसका चुनाव चिह्न एकनाथ शिंदे को दिए जाने के खिलाफ उद्धव ठाकरे की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को राजी हो गया है। CJI ने कहा कि SC 31 जुलाई को इस मामले पर सुनवाई करेगा। उद्धव की याचिका में चुनाव आयोग का फैसला रद्द करने की मांग की गई है। 

चुनाव आयोग ने उद्धव से दिया था झटका

एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग हो जाने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें ही शिवसेना पार्टी का नाम और चिह्न दे दिया था। इसको लेकर उद्धव ठाकरे ने कड़ा एतराज जताया था, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी थी।  

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*