शोपियां में फायरिंग के बाद भी नहीं डगमगाए शिवभक्तों के कदम, सात हजार से अधिक श्रद्धालु जम्मू से हुए रवाना

शोपियां में फायरिंग के बाद भी नहीं डगमगाए शिवभक्तों के कदम, सात हजार से अधिक श्रद्धालु जम्मू से हुए रवाना

जम्मू: जम्मू के दक्षिण कश्मीर के शोपियां में बिहार के तीन श्रमिकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाए जाने की घटना से भी बाबा अमरनाथ श्रद्धालुओं के कदम नहीं डगमगाए है। कश्मीर में इन छिटपुट आतंकी घटनाओं से बेखौफ श्रद्धालु पूरे जोश व उत्साह के साथ बाबा अमरनाथ जी की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं।

जम्मू से रवाना हुए सात हजार से अधिक शिवभक्त

भोलेनाथ के जयघोष लगाते हुए शनिवार को भी जम्मू से सात हजार से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए। जम्मू से रवाना हुए इन श्रद्धालुओं का उत्साह देखने वाला था और नाचते-गाते ये श्रद्धालु यात्रा पर रवाना हुए। शनिवार को भगवती नगर स्थित यात्री निवास से तड़के करीब साढ़े तीन बजे श्रद्धालुओं की पहली गाड़ी बालटाल के लिए रवाना हुई और अंतिम गाड़ी चार बजे यात्री निवास से रवाना हुई।

हर हाल में दर्शन करेंगे श्रद्धालु

कड़े सुरक्षा घेरे में 272 छोटे-बड़े वाहनों में इन श्रद्धालुओं को कश्मीर के लिए रवाना किया गया। यात्रा पर रवाना होने वाले दिल्ली के रवि कुमार ने कहा कि कश्मीर में क्या हो रहा है, इससे उन्हें कोई लेनादेना नहीं है। वह बाबा बर्फानी के दर्शनों की अभिलाषा लेकर जम्मू आए थे और अब हर हाल में दर्शन करके ही लौटेंगे।

आतंकी दहशत के बाद भी नहीं डगमगाए श्रद्धालु

इसी तरह गुजरात से आए भाई कन्हैया, रघुवंशी और त्रिलोक कुमार ने कहा कि उन्हें अपने सुरक्षाबलों पर पूरा भरोसा है और उन्हें यकीन है कि हमारे देश के वीर जवान अमरनाथ यात्रा पर किसी तरह की आंच नहीं आने देंगे। आतंकी कश्मीर में ऐसे हमले करके दहशत फैलाना चाहते हैं लेकिन बाबा बर्फानी के भक्तों के कदम नहीं डगमगाएंगे और वे इसी तरह उत्साह होकर बेखौफ यात्रा करेंगे।

शनिवार को रवाना हुआ 13वां जत्था

बालटाल मार्ग : पुरुष : 2041 महिलाएं : 1269 बच्चे : 35 साधु : 22 साध्वी : 01 पहलगाम मार्ग : पुरुष : 2856 महिलाएं : 826 बच्चे : 20 साधु : 297 साध्वी : 25

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*