Ankit Murder: खेल के मैदान से अपराध की ‘खिलाड़ी’ बनी प्रेमी को कोबरा से डसवाने वाली माही, पूरे देश को चौंकाया

Ankit Murder: खेल के मैदान से अपराध की 'खिलाड़ी' बनी प्रेमी को कोबरा से डसवाने वाली माही, पूरे देश को चौंकाया

हल्द्वानी: माही उर्फ डौली। इसकी पहचान अब प्रेमी को कोबरा सांप से डसवाने वालों में हो गई है लेकिन कभी इसे अच्छे एथलीट के रूप में जाना जाता था। वर्ष 2007 में राज्य स्तरीय रीले रेस में उसने मेडल जीता। 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ की अच्छी खिलाड़ी के बाद वह अपराध की खिलाड़ी बन गई।

राज्य की पहली और देश की तीसरी घटना

कोबरा से किसी को डसवाकर मरवाने वाली हल्द्वानी व राज्य की पहली और देश की तीसरी घटना है। मगर पहले हुई दो घटनाओं में कोबरे को कमरे में छोड़कर डसवाया गया था। हल्द्वानी के गोरापड़ाव में माही ने सपेरे की मदद से हत्या को अंजाम दिया। एक बोतल बीयर पिलाने के बाद अंकित चौहान को कंबल से दबोचा गया। इसके बाद सपेरे ने एक-एक कर दोनों पैरो में डसवाकर मार डाला। यह घटना ने पूरे देश को चौंका दिया है।

हत्यारोपित माही के मन में अंकित को मारने की प्लानिंग 15 दिन से चल रही थी। बर्थडे में नहीं मार सके। इसलिए 14 जुलाई का दिन चुना। माही ने पुलिस को बताया है कि वह वर्ष 2007 तक एथलीट रही। स्कूल स्तरीय राज्य स्तरीय रीले रेस 700 मीटर में उसने राज्य के लिए मेडल जीता। इससे पहले भी कई मेडल जीत चुकी है। पुलिस को माही के घर के तलाशी लेने पर उसके खेल से जुड़े हुए जिला व राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र मिले हैं। जिससे उसके एथलीट होने की पुष्टि हो गई है।

हाईस्कूल के बाद नहीं पढ़ी

माही ने बताया कि वह हाईस्कूल तक ही पढ़ी है। 2008 के बाद उसने आगे की पढ़ाई छोड़ दी। इस बीच गलत लोगों की संगत में आ गई। जिससे उसके जीवन बर्बादी की ओर चला गया। उसके दादा की प्रेमपुर लोश्ज्ञानी में कभी 10 बीघा जमीन थी लेकिन बाद में उसे बेच दिया और दादा ने इसाई धर्म अपना लिया।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*