![10 चाकूबाजी से फिर दहली दिल्ली: भरे बाजार धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या, तमाशबीन बने रहे लोग](https://shiningindianews.com/wp-content/uploads/2023/08/10-1-678x381.jpg)
नईदिल्ली: दिल्ली के तिगड़ी थाना इलाके में दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां एक शख्स पर युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। चाकूबाजी की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को लगातार वार करते देखा जा रह है। क्रूर हमलावर हमले करते जा रहा है और आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे। हालांकि, कुछ देर बाद शख्स को आसपास में मौजूद लोगों ने जरूर बचाने की कोशिश की, लेकिन शख्स ने दम तोड़ दिया है।
Bureau Report
Leave a Reply