Parliament Row: मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन, तुरंत सदन से बाहर… उंगली दिखाते क्यों बरस पड़े धनखड़ फिर किया सस्पेंड

Parliament Row: मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन, तुरंत सदन से बाहर... उंगली दिखाते क्यों बरस पड़े धनखड़ फिर किया सस्पेंड

मैं डेरेक ओ ब्रायन का नाम ले रहा हूं, मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन तुरंत सदन छोड़ दें… यह कहते हुए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ आज गुस्से में अचानक खड़े हो गए. चेहरे पर गुस्सा लिए हाथों के इशारे से धनखड़ बोले, ‘आप क्या कर रहे हो? मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन आपने विशेषाधिकार का उल्लंघन किया है. मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन तुरंत हाउस से बाहर चले जाएं.’ इससे पहले आज 11 बजे जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. कुछ विपक्षी सदस्य वेल में आ गए. धनखड़ ने काफी समझाने की कोशिश की. देखिए इन जिम्मेदार लोगों को, माननीय सदस्यों… कहते रहे लेकिन विपक्षी सदस्यों का शोरगुल बढ़ता गया. आखिर में उच्च सदन के चेयरमैन तिलामिला उठे. वह उंगली दिखाते हुए खड़े हो गए. विपक्षी सदस्य कल लोकसभा में सुरक्षा की चूक पर चर्चा करना चाह रहे थे. कुछ ही देर में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को चेयरमैन ने इस सत्र की बची अवधि के लिए सस्पेंड कर दिया. उन पर राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने का गंभीर आरोप लगा है. चेयरमैन ने कहा कि वह वेल में आ गए और नारे लगाते रहे. उन्होंने चेयर का अपमान किया. 

डेरेक ने ऐसा क्या किया

इससे पहले विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ कहना चाहा तो चेयरमैन ने जवाब दिया कि क्या आप कल्पना कर सकते हैं संसद का सदस्य ऐसा कर रहा है, यह शर्मनाक है. हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि चेयरमैन किस बात पर इतना गुस्सा हो गए थे. हां वेल में डेरेक भी चिल्लाते देखे गए. वह दोनों हाथों से इशारा करते हुए बोल रहे थे. चेयरमैन ने कहा कि मेरा सिर शर्म से झुक गया. कुछ होना (ऐक्शन) चाहिए. कुछ सदस्यों की आदत हो गई है. क्या आप इसे परमिट करेंगे? (धनखड़ का इशारा खरगे की तरफ था).

तुरंत चैंबर में बुलाया और…

आखिर में धनखड़ ने कहा कि मैंने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित करते हुए फौरन (10 मिनट के भीतर) विपक्ष के नेता और फ्लोर लीडर को अपने चैंबर में बुला लिया. सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसी तरह से आज लोकसभा में भी हंगामा होता रहा तो स्पीकर ने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. विपक्ष के सदस्य लोकसभा में सुरक्षा चूक पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. 

सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कल की घटना को लेकर सभी चिंतिंत हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकसभा सचिवालय की है. हंगामा जारी रहा तो राजनाथ सिंह खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. सभी सासंदों को सावधानी बरतने की ज़रूरत है. सभी पक्षों को पास को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पुरानी संसद में भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं. कागज फेंके गए थे. 

विपक्ष की मांग

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बाद में कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल पार्टियां दोनों सदनों में गृह मंत्री के विस्तृत बयान की मांग कर रही हैं, उसके बाद सुरक्षा में चूक के इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा हो. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*