Fog: ‘प्लेन में दुर्व्यवहार अस्वीकार्य’; पायलट से मारपीट पर सिंधिया की दो टूक, विमानों की देरी पर ये बोले

Fog: 'प्लेन में दुर्व्यवहार अस्वीकार्य'; पायलट से मारपीट पर सिंधिया की दो टूक, विमानों की देरी पर ये बोले

उड़ान में देरी का एलान करने के बाद इंडिगो के एक पायलट के साथ यात्री के मारपीट करने की खबर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि यात्रियों का इस तरह का दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है। एक्स पर एक पोस्ट में, सिंधिया ने कहा कि सभी हितधारक कोहरे से पड़ने वाले असर को कम करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

विमान में दुर्व्यवहार करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा- सिंधिया

दिल्ली हवाईअड्डे पर रविवार को इंडिगो के एक विमान में एक पायलट के साथ यात्री की ओर से मारपीट करने की घटना पर नागर विमानन मंत्री ने कहा कि इस तरह का दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, “इस तरह की दुर्व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं, और इनसे मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप सख्ती से निपटा जाएगा।”

उत्तर भारत में के हवाई अड्डों खासकर दिल्ली में रविवार को घने कोहरे के कारण कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तन करना पड़ा था, कई को रद्द करना पड़ा जबकि कई उड़ानों में देरी हुई थी। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी। कुछ यात्रियों ने इस पर नाराजगी भी जाहिर की थी। 

यात्रियों की असुविधा पर ये बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाओं में देरी पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, “… भविष्य में इस स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे से कहा गया है कि वह डीजीसीए की मंजूरी लेकर कैट-III युक्त चौथे रनवे (मौजूदा कैट-III रनवे के अतिरिक्त) के संचालन में तत्काल तेजी लाए। डीजीसीए एयरलाइनों के लिए बेहतर संचार और यात्रियों की सुविधा के लिए एक एसओपी जारी करेगा ताकि प्रतिकूल मौसम के कारण उड़ान रद्द होने और देरी होने की स्थिति में असुविधा को कम किया जा सके।”

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*