रियासी आतंकी हमले में घायलों के चेहरों पर अब भी खौफनाक मंजर साफ दिख रहा है। घायलों की आपबीती सुनकर पता चलता है कि कितनी कायरता से हमला किया गया। उत्तर प्रदेश के गोंडा की रहने वाली बिटन गुप्ता कहती हैं कि आतंकी शायद बस में घुसकर सबको मारना चाहते थे। यह तो अच्छा हुआ कि बस खाई में गिर गई। नहीं तो आतंकी अगर बस में घुस जाते तो किसी को जिंदा नहीं छोड़ते। वह यात्रियों की चीख पुकार सुनकर और अधिक गोलियां बरसा रहे थे। करीब 15 मिनट तक बस पर फायरिंग होती रही।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी अतुल मिश्रा ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी बस के अगले हिस्से के दरवाजे वाली सीट पर बैठे थे। अचानक से बस के सामने का शीशा धमाके से टूट गया। मैंने अपनी पत्नी को पकड़ा और सीट से खड़े होकर बस के फर्श पर बैठ गए।
बस में बैठे अन्य यात्री चीखने चिल्लाने लगे। बहुत से यात्री बचाओ-बचाओ की गुहार लगाने लगे। चीख पुकार मचते ही बाहर से गोलियां चलने लगीं। बस में बैठे कुछ यात्रियों ने एक-दूसरे को इशारा करके चुप रहने को कहा तो दो मिनट तक गोलियां चलना बंद हो गईं। इतने में बस डगमगाने लगी और फिर से यात्री चीखने लगे। तब बाहर से फिर से फायरिंग शुरू हो गई।
खाई में गिरी बस पर भी बरसाते रहे गोलियां
मेरठ के रहने वाले तरुण ने बताया कि वह बस के मध्य में ही सीट पर सोया हुआ था। अचानक से बस के शीशे टूटने की आवाज आई। उसकी नींद खुली और वह सीट से खड़े होकर बस के फर्श पर बैठ गया। एक दो मिनट के बाद ही बस डगमगाने लगी। कभी वह छत से टकराए तो कभी निचले हिस्से पर। सड़क से बस लहराते हुए खाई में पत्थरों से टकराती हुई एक जगह जाकर रुक गई, लेकिन बस के खाई में गिरने और फिर पत्थरों से टकराने के बाद रुकने तक भी बस पर गोलियां चलती रहीं। तरुण अपने दो मामा पवन और राकेश के साथ शिवखोड़ी आया हुआ था।
बच्चों को सीट के नीचे छिपाया, कभी नहीं भूलेंगे वो 25 मिनट
दिल्ली के भवानी शंकर ने बताया कि गोलीबारी के बीच मैंने झुककर अपने दो बच्चों को बस की सीट के नीचे छिपा लिया। मैं उन 20-25 मिनटों को कभी नहीं भूल पाऊंगा। शंकर 6 जून को शादी की सालगिरह पर वैष्णो देवी के दर्शन करने पत्नी राधा देवी और बेटी दीक्षा (5) व बेटे राघव (3) के साथ गए थे।
आतंकी हमले की जांच के लिए 11 टीमें गठित
उधमपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक रईस मोहम्मद भट ने बताया कि जम्मू आतंकी हमले की जांच के लिए 11 टीमें बनाई गई हैं। इनमें से पांच टीमें तलाशी अभियान में लगाई गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हमले से संबंधित कुछ सुराग मिले हैं और उस पर आगे काम हो रहा है। हालांकि, विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया।
रियासी के कंडा में आतंकी हमले में घायल लोगों की सूची
1. बंटी गुप्ता पुत्र परस नाथ निवासी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश
2. मीरा शर्मा पत्नी रोहित निवासी विलेज राया तहसील माथ जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश
3. पवन पुत्र राम लाल निवासी नच्छी पाटक जयपुर राजस्थान
4. दिनेश गुप्ता पुत्र हरि प्रसाद गुप्ता निवासी गोंडा कानपुर उत्तर प्रदेश
5. ऊषा पांडे पत्नी राम गोपाल निवासी भगतपुर बलरामपुर उत्तर प्रदेश
6. अजय गुप्ता पुत्र राम गुप्ता निवासी खलीलाबाद
7. भवानी शंकर पुत्र रमेश चंद्र निवासी तुगलकबाद एक्शटेंशन दिल्ली
8. रंजीत राम पुत्र राम कुमार निवासी बलरामपुर उत्तर प्रदेश
9. काजल पुत्री रामाकांत वर्मा निवासी बलरामपुर उत्तर प्रदेश
10. राधा पुत्री भवानी शंकर निवासी दिल्ली
11. लक्ष्मी देवी पत्नी लक्ष्मण प्रकाश निवासी विलेज राया तहसील माथ जिला मथुरा उत्तर प्रदेश
12. ऊषा देवी निवासी उत्तर प्रदेश
13. मयाना देवी पुत्री राम सहाय वर्मा निवासी विलेज कनवरी जिला बल्लभपुर उत्तर प्रदेश
14. आयुष गुप्ता पुत्र अजय कुमार निवासी उत्तर प्रदेश
15. प्रीति गुप्ता पत्नी अजय गुप्ता निवासी उत्तर प्रदेश
16. राघव पुत्र भवानी शंकर निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन दिल्ली
17. गीता देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी बलदाजोत जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश
18. दीक्षा पुत्री भवानी निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन दिल्ली
19. संतोष कुमार पुत्र अयोध्या प्रकाश निवासी माधवजोत जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश
20. शिवा वर्मा पुत्र संतोष कुमार निवासी बलदाजोत जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश
21. पवन कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश
22. दानिश कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी बलरामपुर उत्तर प्रदेश
23. राजेश कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी गुलधर काली मंदिर, दक्षिणी जतिपुर जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश
24. राजेश गुप्ता पुत्र नंद गुप्ता निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश
25. देवी प्रसाद दत्ता पुत्र सूर्यनाथ निवासी उत्तर प्रदेश
26. विकास वर्मा पुत्र राम नरेश निवासी उत्तर प्रदेश
27. रुखसाना पत्नी राजेश कुमार निवासी गोलघर काली मंदिर, दक्षिणी जतिपुर जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश
28. गायत्री देवी पत्नी प्रेम चंद निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश
29. नीलम गुप्ता पत्नी देवी प्रसाद निवासी उत्तर प्रदेश
30. बिमला देवी पत्नी राम कुमार निवासी बलरामपुर उत्तर प्रदेश
31. पलक गुप्ता पुत्री देवी प्रसाद निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश
32. प्रिंस गुप्ता पुत्र देवी प्रसाद निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश
33. अतुल कुमार मिसरा पुत्र राजेश मिसरा निवासी बनारस उत्तर प्रदेश
34. नेहा मिश्रा पत्नी अतुल मिश्रा निवासी बनारस उत्तर प्रदेश
35. शारदा देवी पत्नी रंजीत राम निवासी बलरामपुर उत्तर प्रदेश
36. तरुण कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश
37. शिवानी गुप्ता निवासी दिल्ली
38. दीपक कुमार पुत्र कैलाश नाथ राय निवासी उत्तर प्रदेश
39. प्रदीप कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश
40. सोनी देवी पुत्री ठाकुर प्रसाद निवासी गोलघर काली मंदिर दक्षिणी जतिपुर जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश
41. बिटन गुप्ता पत्नी राजेश कुमार गुप्ता निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश
आतंकी हमले में मारे गए लोगों की सूची
1. चालक विजय कुमार शर्मा पुत्र रतन लाल निवासी दसानू राजबाग, रियासी
2. अरुण कुमार सहचालक पुत्र हेम राज निवासी खंडयारा कटड़ा रियासी
3. अनुराग वर्मा पुत्र रजम राम निवासी बलरामपुर उत्तरप्रदेश
4. रूबी पुत्री बिमला देवी निवासी बलरामपुर उत्तरप्रदेश
5. पूजा सैनी पत्नी पवन कुमार सैनी निवासी जयपुर राजस्थान
6. शिवम गुप्ता निवासी उत्तर प्रदेश
7. राजेंद्र प्रसाद पांडे सैनी निवासी जयपुर राजस्थान
8. ममता सैनी निवासी जयपुर राजस्थान
9. टीटू सैनी पुत्र पवन कुमार निवासी जयपुर राजस्थान
रियासी आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव घर भेजे
रियासी जिला के कंडा क्षेत्र में रविवार को श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले व बाद बस के गहरी खाई में पलटने से काल का ग्रास बने लोगों के शवों को पुलिस वाहन के जरिये घरों के लिए रवाना किया गया।
जिला अस्पताल रियासी से पूजा सैनी पत्नी निवासी पवन सैनी निवासी जयपुर राजस्थान, सौरव गुप्ता पुत्र कुलदीप गुप्ता निवासी मंडोली दिल्ली, अनुराग वर्मा पुत्र रजत राम निवासी बलरामपुर उत्तरप्रदेश, रूबी पुत्री बिमला देवी निवासी बलरामपुर उत्तरप्रदेश व किटू सैनी पुत्र पवन सैनी निवासी जयपुर राजस्थान के शवों को जिला अस्पताल से पुलिस वाहन से जम्मू के लिए भेजा गया। सीएचसी कटड़ा से भी राजेंद्र प्रसाद व ममता सैनी के शवों को जम्मू भेजा गया।
जम्मू से सभी शवों को हवाई मार्ग से उन के घरों को भेजा जाएगा। जिला अस्पताल में पांच शव रविवार मध्य रात्रि लाए गए थे। इसके बाद स्थानीय युवाओं ने घायलों को खाने-पीने के सामान के साथ ही जूस आदि दिया। सुबह भी चाय नाश्ते का इंतजाम किया। दोपहर को शवों को शवगृह से उठा कर पुलिस के ट्रक तक पहुंचाए सभी शवों को सम्मानजनक तरीके से रवाना किया गया।
Bureau Report
Leave a Reply