Sensex Opening Bell: ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली; रिकॉर्ड छलांग के बाद सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर

Sensex Opening Bell: ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली; रिकॉर्ड छलांग के बाद सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को वैश्विक बाजार में बढ़त का असर दिखा। इस दौरान प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। अमेरिकी खुदरा बिक्री के नरम डेटा ने फेडरल रिजर्व की ओर से शुरुआती दर में कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया। 

हालांकि, शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त के बाद ऊपरी स्तरों से बिकवाली हावी हो गई। सेंसेक्स में दिन के ऊपरी स्तरों से लगभग 500 अंकों की गिरावट दिखी। मीडिया और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दिखी।

बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 173.32 (0.22%) अंकों की बढ़त के साथ 77,457.33 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 21.35 (0.09%) अंक मजबूत होकर 23,579.25 पर पहुंच गया। 13 प्रमुख क्षेत्रों में से 12 में तेजी दर्ज की गई। निफ्टी50 के 50 कंपनियों में से 46 में बढ़त दिखी।

स्मॉल और मिड-कैप इंडेक्स भी क्रमशः 0.5% और 0.35% बढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले वॉल स्ट्रीट इक्विटी इंडेक्स पिछली रात उच्च स्तर पर बंद हुए। एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। अमेरिकी खुदरा बिक्री के आंकड़ों ने महंगाई कम होने के संकेत दिए हैं। इन आंकड़ों के कारण सितंबर के लिए दर में कटौती की उम्मीदों में 56.7% से 61.1% की मामूली वृद्धि हुई।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त दिखी। दूसरी ओर, टाइटन, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयरों में नरमी आई।

एशियाई बाजारों में सिओल, टोक्यो और हॉन्गकॉन्ग में हरियाली दिखी। वहीं शंघाई में गिरावट के साथ कारोबार होता दिखा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,569.40 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.01% मजबूत होकर 85.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*