चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व सांसद मोनाजिर हसन और देवेंद्र यादव ने पार्टी की कोर कमेटी से इस्तीफा दे दिया हेै। हालांकि दोनों ने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है। डॉ. मोनाजिर हसन ने जनसुराज के अध्यक्ष ने नाम से चिट्ठी लिखते हुए कहा कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जनसुराज ने राज्यस्तर पर 125 अथवा 151 लोगों के कोर कमेटी का गठन किया है। इस सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। लेकिन, अपरिहार्य कारणों से मैं इस कोर कमेटी में नहीं रहूंगा और हमारा कोर कमेटी से इस्तीफा स्वीकार किया जाया। जहां तक जनसुराज पार्टी में रहने का सवाल है तो मैं जनसुराज के सदस्य में रूप में मजबूती से बना रहूंगा।
दो बड़े चेहरों ने कोर कमेटी की सदस्यता छोड़ दी
दो साल पहले गांधी जयंती के दिन ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने चंपारण से अपनी पदयात्रा शुरू की थी। दो साल पूरे होने पर दो अक्टूबर को जनसुराज को राजनीतिक पार्टी बना दी है। उस वक्त पार्टी में प्रो. केसी सिन्हा, देवेंद्र यादव, मोनाजिर हसन समेत कई दिग्गज पार्टी में शामिल हुए। इसी दिन प्रशांत किशोर ने उपचुनाव में चारों विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने का फैसला भी लिया। लेकिन, प्रशांत किशोर की पार्टी को उपचुनाव में करारी शिकस्त मिली। इनके प्रत्याशी को तीसरे नंबर और चौथे नंबर पर रहना पड़ा। आज फिर पीके की पार्टी चर्चा में है। क्योंकि उनकी पार्टी के दो बड़े चेहरों ने पार्टी की कोर कमेटी की सदस्यता छोड़ दी है।
Bureau Report
Leave a Reply