राजस्थान के लिए शुक्रवार का दिन काला दिन साबित हुआ। जयपुर में शुक्रवार की सुबह मौत का तांडव देखने को मिला। जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार सुबह हुए हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया।
42 घायल अस्पताल में भर्ती-कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ से अमर उजाला ने बातचीत की। इसमें उन्होंने बताया कि रास्ते को साफ करने का काम चल रहा है। कुछ ही घंटों में सब कुछ क्लीयर हो जाएगा। करीब 42 लोगों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आठ लोगों की मौत
हादसे को हुए कई घंटे बीत चुके हैं। अब तक हादसे में आठ लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। घायलों की हालत नाजुक है। मौके पर करीब 300 से ज्यादा सिविल डिफेंस के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं।
घटनास्थल पर टीम पहुंची। घटना में किस ट्रक में क्या था। इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इस वजह से ट्रकों को खोलकर देखा जा रहा है। ऐसे ही एक ट्रक को जब खोलकर देखा गया तो उसमें माचिस निकली
गृहमंत्री ने जताया शोक
अजमेर रोड पर हुए इस भीषण हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल जी से बात हुई। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हादसे को लेकर कहा- जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक गैस टैंकर में विस्फोट के चलते हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
पीड़ा की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
अस्पताल ने घायलों की लिस्ट जारी की
इसी बीच एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने अपने यहां भर्ती मरीजों की लिस्ट जारी की है। जिसमें घायलों के नाम इस प्रकार हैं।
गोविंद नारायण (33), संदीप (30), बनवारी लाल (32), शाहिद (34), अशोक पारीक (35), वंजीता (23), राधेश्याम चौधरी (32), लाला राम (28), सहाबुद्दीन (35), नरेश (36), अमर (42), हरलाल (29), शिवा (32), राजू राज (40), गीता (23), शैलेन्द्र (35), लोकेश कुमार (18), शबनम (24), फिजन (20), राजू लाल जाट (34), बबलू गुर्जर (21), कपिल (24), सुरेन्द्र (50), महेन्द्र (42), सुनील (20), अशोक (35), जगदीश रैगर (30), सौमराज मीना (28), युसूफ (45), लीला (45), लक्ष्मण (37), विजेन्द्र (36) और निर्मला (68)।
सात लोग मरे
ताजा मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने सात लोगों के मरने की पुष्टि की है। जब हादसा हुआ उस समय दूर तक आग ही आग दिखाई दे रही थी। ये फोटो करीब 200 मीटर दूरी से लिया गया है ।
डोटसरा एसएमएस पहुंचे
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा घायलों के हाल जानने एसएमएस अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से उपचार संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह हादसा हमें गहरी पीड़ा पहुंचाता है। जब हम घायलों से मिले, तो उन्होंने बताया कि स्लीपर बस में सो रहे यात्रियों को जागने का भी मौका नहीं मिला। आग इतनी तेजी से फैली कि वे संभल नहीं सके। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
एसएमएस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
इसी बीच एसएमएस अस्पताल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
01412518208
01412518408
चांदपोल से बगरू चलने वाली लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद
जयपुर शहर में जेसीटीएसएल की चांदपोल से बगरू (26 NO) रूट पर चलने लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। भांकरोटा अग्निकांड के चलते जयपुर -अजमेर रोड को डायवर्ट किया जा रहा है। इसके चलते अब अजमेर रोड पर ट्रैफिक जाम हो रहा है।
पुलिस हेल्पलाइन नंबर
9166347551
8764688431
7300363636
सीएम ने एक्स पर सांत्वना दी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे के संबंध एक्स पर लिखा है कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी हैं। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
अशोक गहलोत बोले
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
Bureau Report
Leave a Reply