Congress: कांग्रेस से बढ़ी तल्खियों के बीच मोदी के मंत्री के साथ शशि थरूर ने ली सेल्फी, FTA को लेकर की सराहना

Congress: कांग्रेस से बढ़ी तल्खियों के बीच मोदी के मंत्री के साथ शशि थरूर ने ली सेल्फी, FTA को लेकर की सराहना

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार एवं व्यापार राज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ एक सेल्फी पोस्ट की और कहा कि लंबे समय से रुकी हुई भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता का पुनरुद्धार स्वागत योग्य है। सोमवार को एक कार्यक्रम में अपनी मुलाकात के बारे में उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ‘ब्रिटेन के व्यापार एवं व्यापार राज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा।’ थरूर ने एक्स पर कहा, टलंबे समय से रुकी हुई एफटीए (मुक्त व्यापार समझौता) वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो बहुत स्वागत योग्य है।’

शशि थरूर के पोस्ट से सियासी हलचल तेज
शशि थरूर की पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, क्योंकि यह एक अखबार में उनके हाल के लेख को लेकर विवाद के बीच आया है, जिसमें केरल के कुछ कांग्रेस नेताओं ने राज्य में निवेश के माहौल को बढ़ावा देने के लिए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की कथित प्रशंसा के लिए आलोचना की थी।

एलडीएफ सरकार के तहत केरल में उद्यमशीलता के विकास की प्रशंसा करते हुए एक अंग्रेजी भाषा के दैनिक में शशि थरूर के लेख ने एक सप्ताह पहले राज्य में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था, जिसमें कांग्रेस ने इसके आधार पर सवाल उठाए थे, जबकि सीपीआई (एम) ने इसका स्वागत किया था।

कांग्रेस गांधी परिवार की ‘स्वामित्व वाली फर्म’- अमित
भाजपा ने सोमवार को दावा किया कि गांधी परिवार के नामांकित मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के बाद शशि थरूर का कांग्रेस में ‘हाशिए पर जाना’ अपरिहार्य था। भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस गांधी परिवार की ‘स्वामित्व वाली फर्म’ के अलावा कुछ नहीं है। कांग्रेस नेता ने रविवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने केरल में माकपा नीत सरकार की प्रशंसा नहीं की, बल्कि स्टार्ट-अप क्षेत्र में राज्य की प्रगति पर प्रकाश डाला।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*