पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 47 मरे

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 47 मरेइस्लामाबाद: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) का विमान बुधवार को उत्तरी चित्राल शहर से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 47 लोगों में से कोई भी नहीं बच पाया।

पुलिस और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि उत्तरी चित्राल शहर से राजधानी इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया। 

एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि विमान में लगभग 40 लोग सवार थे, लेकिन नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि विमान में 47 लोग सवार थे। घटनास्थल पर मौजूद एक सरकारी अधिकारी ताज मोहम्मद खान ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। 

सभी शव इतने अधिक जल गए है कि उनकी पहचान नहीं हो सकती है। मलबा जगह-जगह बिखरा पड़ा है। पाकिस्तानी पॉप स्टार से मौलवी बने जुनैद जमशेद भी विमान में सवार थे। हादसे को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। कारणों का अभी पता नहीं चला। 

 Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*