चेन्नई: तमिलनाडु की 19वीं मुख्यमंत्री रहीं जे जयललिता ने बहुत सारे मामलों में राज्य को अव्वल बनाया। उन्होंने अपने शासन के दौरान 7.2 करोड़ लोगों को मुफ्त उपहार देने का रिकॉर्ड बनाया।
इतना ही नहीं, अम्मा ने सामाजिक, अपराध और औद्योगिक संकेतकों के मामले में भी राज्य को शीर्ष पांच राज्यों में बनाए रखा।
आंकड़ों के लिहाज से देश में महिला और बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले में तमिलनाडु सबसे निचले स्तर पर है। राज्य कारखानों और रोजगार देने के मामलों में भी अव्वल है।
तमिलनाडु का शिक्षा सूचकांक हमेशा ही राष्ट्रीय औसत से अधिक रहा। जयललिता के मुख्यमंत्रित्व काल में इसमें काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई। हालांकि, तमिलनाडु में अक्सर ही जातीय भेदभाव और हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन राज्य की अपराध दर काफी कम है।
देश के किसी अन्य राज्य के मुकाबले तमिलनाडु में सबसे अधिक 37,378 कारखाने हैं। वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण के मुताबिक, इस मामले में दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र (29,123) और तीसरे स्थान पर गुजरात (22,876) है।
यही वजह है कि तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 20.4 लाख लोग औद्योगिक कार्यों में लगे हुए हैं। जबकि, महाराष्ट्र में 18 लाख और गुजरात में 13.7 लाख लोग औद्योगिक कार्यों में लगे हुए हैं।
Leave a Reply