दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक धन प्रेषण कंपनी ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों को दान स्वरूप भेजे जाने वाली राशि पर कमिशन नहीं लेने का फैसला किया है ताकि बाढ़ ग्रस्त राज्य तक ज्यादा राशि पहुंचाने में मदद मिले।
यूएई की विदेशी मुद्रा एवं भुगतान समाधान कंपनी यूएई एक्सचेंज ने भारत में तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष को भेजी जाने वाली राशि पर शुल्क समाप्त किया है।
कंपनी ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों को मदद करने के लिए एक पहल की है। जो लोग इसके लिए दान देना चाहते हैं वे यूएई एक्सचेंज की किसी भी शाखा से किसी बैंक खाते में राशि मुफ्त भेज सकते हैं।
यूएई एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी प्रमथ मनघट ने कहा जो भी बाढ़ पीड़ितों के लिए दान देना चाहते हैं वे यूएई एक्सचेंज की किसी भी शाखा से बिना शुल्क के राशि भेज सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने यह कदम तमिलनाडु के बाढ़ पीड़ितों को जरूरत के समय अधिक से अधिक धन भेजे जाने के उद्देश्य से उठाया गया है। राज्य में भारी वष्रा के कारण हुई घटनाओं में अब तक करीब 250 लोगों की मौत हो चुकी है।
Leave a Reply