नईदिल्ली: नवंबर के महीने में देश की खुदरा महंगाई दर 3.63 फीसदी के स्तर पर रही है, जो अक्टूबर महीने में 4.20 फीसदी थी। नवंबर का यह स्तर (3.63) बीते दो साल का सबसे निचला स्तर है। मुद्रास्फीति में आई इस गिरावट को नोटबंदी का असर माना जा रहा है। नोटबंदी के असर से देश में खपत पर असर पड़ा है, जिसके कारण सब्जियों, दालों समेत कपड़े और जूते-चप्पल पर आधारित महंगाई भी कम हुई है।
ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर नवंबर महीने में 4.13 फीसदी रही है, जो कि अक्टूबर महीने में 4.78 फीसदी रही थी। वहीं अगर शहरी इलाकों की बात करें तो शहरी इलाकों में महंगाई दर 3.05 फीसदी रही थी, जो कि अक्टूबर महीने में 3.54 फीसदी रही थी।
महंगाई के अंतर्गत सब्जियों की महंगाई दर नवंबर महीने में -10.29 फीसदी रही है, जो कि अक्टूबर महीने में -5.74 फीसदी के स्तर पर रही थी। वहीं कपड़े और जूते चप्पल पर आधारित महंगाई भी कम हुई है। दालों की महंगाई दर 0.23 फीसदी रही है, जो कि अक्टूबर महीने में 4.11 फीसदी रही थी। वहीं कपड़े और फुटवियर की महंगाई नवंबर महीने में 4.98 फीसदी रही। भारत सरकार के सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक सब्जियों की कीमत में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जबकि चीनी और कंफैक्श्नरी के उत्पादों के दाम 22 फीसदी तक बढ़े हैं।
Bureau Report
Leave a Reply