अाज से शुरू हो रही है 50 फीसदी कालेधन को सफेद करने की योजना, बस इस आर्इडी पर करें मेल

अाज से शुरू हो रही है 50 फीसदी कालेधन को सफेद करने की योजना, बस इस आर्इडी पर करें मेलनर्इदिल्ली: नोटबंदी के बाद से ही अायकर विभाग आैर दूसरी एजेंसियां कालेधन को ढूंढकर निकालने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। आए दिन नए आैर पुराने नोटों के साथ ही कालेाधन से बनार्इ गर्इ बेनामी संपत्ति को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हालांकि अब केन्द्र सरकार ने एक र्इमेल जारी कर लोगों को काले धन की जानकारी देने को कहा है। योजना के तहत की गर्इ घोषणाएं गुप्त रखी जाएगी आैर किसी को भी दंडित नहीं किया जाएगा। 

राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने शुक्रवार को एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में कालेधन की जानकारी देने के लिए एक र्इमेल एड्रेस जारी किया है। उन्होंने कहा है कि यदि लोगों के पास में कालेधन को लेकर कोर्इ भी जानकारी है तो वे र्इमेल पर भेज सकते हैं।

ये र्इमेल आर्इडी हैः- blackmoneyinfo@incometax.gov.in

उन्होंने कहा कि लोगों को इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि वे अपना कालाधन बैंकों में जमा करा देंगे आैर वो सफेद हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि बेहिसाब नकदी का खुलासा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए की जा सकती है। ये योजना 17 दिसंबर 2016 से शुरू होगी आैर 31 मार्च 2017 को बंद हो जाएगी। इस योजना के तहत कालेधन रखने वाले को 50 फीसदी राशि जुर्माने आैर टैक्स के रूप में देनी होगी। 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*