वाशिंगटन : अमरीका ने आईएस सरगना अबू-बकर अल-बगदादी का सुराग देने वाले को अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन के बराबर 25 मिलियन डॉलर (169.61 करोड़ रुपए) का इनाम देने की घोषणा की है।
यह इनाम पहले से घोषित का दोगुने से भी ज्यादा है। अमरीका की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब सीरिया और इराक के शहर राका और मोसुल में अमरीका समर्थित सेनाओं ने अभियान छेड़ रखा है।
अमरीकी विदेश विभाग ने ‘रिवाॅर्ड्स फॉर जस्टिस प्रोग्राम’ के तहत यह ऐलान किया है कि बगदादी का सुराग देने वाले को 25 मिलियन डॉलर कैश में दिए जाएंगे। यह किसी भी ऐसे व्यक्ति को दिया जाएगा, जो बगदादी की गिरफ्तारी या फिर उसकी सजा में मदद करेगा।
Bureau Report
Leave a Reply