मेक्सिको : मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी के पटाखा बाजार में विस्फोट में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। यह विस्फोट मंगलवार शाम राजधानी से 32 किलोमीटर उत्तर में टुल्टेपेक के सैन पाबलिटो के पटाखा बाजार में हुआ।
स्थानीय टीवी चैनलों पर बाजार के ऊपर धुआं उठता हुआ हुआ दिखाया गया है। एक स्थानीय चश्मदीद सीजर कारमोना ने कहा, ‘हर तरफ से लोगों की रोने की आवाज आ रही है और लोग चारों तरफ भागते हुए देखे गए हैं।’
मेक्सिको के गवर्नर इरुवेल अविला ने कहा कि 13 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इन बच्चों को टेक्सास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या 29 है।
उन्होंने कहा कि जांच के बाद इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी। इसके अलावा जिन लोगों को भारी नुकसान हुआ है उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी।
टुल्टेपेक आपातकाल सेवा के प्रमुख इसिद्रो सांचेज ने कहा कि पर्याप्त सुरक्षा उपायों की कमी के कारण विस्फोट होने की आशंका है। फेडरल पुलिस के अनुसार घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट में कम से कम 70 लोग घायल हुए हैं।
Bureau Report
Leave a Reply