श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आए दिन होने वाले आतंकी हमलों से निपटने के लिए 200 विशेष कमांडो का दस्ता तैयार किया जा रहा है। ये सभी जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान हैं।
इन्हें खासकर आत्मघाती आतंकी हमलों को रोकने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा स्थित कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में इन कमांडो को विशेषज्ञ सशक्त व बेहद कठिन ट्रेनिंग दे रहे हैं।
ट्रेंड हो जाने के बाद ये कमांडो आत्मघाती हमला होने की स्थिति में हमलावरों के कब्जे से लोगों को किसी बिल्डिंग से निकालने और खड़ी पहाड़ी पर भी चढऩे में सक्षम होंगे।
इन्हें आपराधिक जांच के दौरान वैज्ञानिक रक्षा साधनों का इस्तेमाल करने की तकनीक के बारे में भी बताया जा रहा है। इसके अलावा संबंधित इलाके से सूचना एकत्र करना भी सिखाया जा रहा है।
आतंकी कम से कम साधनों का इस्तेमाल कर भारतीय सुरक्षा बल को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए आतंकी आत्मघाती हमलों को सबसे आसान तरीका मानते हैं।
ये जम्मू-कश्मीर पुलिस के एंटी फिदायीन स्क्वॉड का हिस्सा हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अंतर्गत ये एंटी टेरर ऑपरेशन्स करते हैं। इन स्पेशल कमांडो को भारतीय सेना से भी ट्रेनिंग मिल रही है।
Bureau Report
Leave a Reply