कोटा: केन्द्रीय श्रम मंत्रालय ने एक साल पहले युवाओं को दक्ष बनाने व रोजगार से जोडऩे के लिए नेशनल कॅरियर सेंटर पोर्टल बनाया था। इस पोर्टल पर ऑनलाइन जॉब वैकेंसी देनी थी, लेकिन पोर्टल पर 6 जिलों की प्रगति रिपोर्ट जीरो रही। इनमें कोटा, दौसा, हनुमानगढ़, नागौर, प्रतापगढ़, सिरोही शामिल हैं, जहां एक भी रोजगार नहीं दिया गया। उदयपुर, राजसमंद ने सिर्फ एक रोजगार दिया है।
अलवर जिला प्रथम, जयपुर दूसरे व तीसरे पर बूंदी जिला रहा। यदि पूरे प्रदेश की रिपोर्ट देखें तो 2016-17 में 4382 युवाओं को रोजगार मिला है, जबकि 2015-16 में मात्र 31 युवाओं को रोजगार मिला।
सरकार का उद्देश्य यह है कि जो भी युवा कौशल की ट्रेनिंग लेना चाहता है। उसे घर बैठे अपने जिले में संचालित स्किल ट्रेनिंग सेंटर की जानकारी उपलब्ध हो, कोटा जिले में 45 स्किल सेन्टर कार्यरत है, जबकि इस पोर्टल पर मात्र तीन सेन्टरों ने ही अपना पंजीयन करवाया है। इसके लिए संस्था को भी अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीयन करवाना होता है।
Bureau Report
Leave a Reply