लखनऊ : चुनाव के पहले यूपी अखिलेश सरकार ने बड़ा चुनावी दांव चला है। 17 ओबीसी जातियों को sc कोटे में डाल दिया गया है।
उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग में 74 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक में 30 से ज्यादा महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। अखिलेश कैबिनेट ने 17 जातियों को एससी में शामिल करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई। अब ये प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजा जाएगा।
इन जातियों में हुआ बदलाव
कहार, कश्यप , केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीमर, बाथम, तुरहा, गोंड, बिंद
इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
- 22000 करोड़ की लागत से लखनऊ गाजीपुर एक्सप्रेस वे
- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बनाने का काम यूपीडा को सौंपा गया
- अक्षय पात्र को आठ जिलों में लीज पर जमीन
- प्रति किचन के लिए 14 करोड़ राज्य सरकार
- रायबरेली में नसीराबाद को नगर पंचायत का दर्जा
- हमीरपुर के सुमरेपुर का होगा सीमा विस्तार
इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
- -भुर्तिया जाति को पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में शामिल करने का प्रस्ताव
- -बैटरी चालित ई-रिक्शा की खरीद पर वैट घटा
- -प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों के बंद होने की स्थिति में वहां पढ़ छात्रों को दूसरे संस्थाओं में समायोजित किए जाने की प्रक्रिया निर्धारण से संबंधित प्रस्ताव।
- -राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी के भवनों के निर्माण से संबंधित कई बिंदुओं में संशोधन करने से संबंधित प्रस्ताव।
- – ‘उप्र उप निरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा नियमावली’ में द्वितीय संशोधन प्रस्ताव
- -सहारनपुर नगर निगम समेत कई निकायों का होगा सीमा विस्तार
- – लखनऊ में एडीएस कमांडों ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना के लिए पहले चरण में बनने वाले भवनों केलिए पुनरीक्षित बजट से संबंधित प्रस्ताव।
- – धुनकर को बिजली दर में छूट की प्रतिपूर्ति योजना के बारे में
- – कुशीनगर में खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के बारे में
Bureau Report
Leave a Reply