जयपुर: गांधीनगर थाना पुलिस ने तीन दिन पहले झालाना स्थित एक पार्क में हुई युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि शराब पीने के बाद आरोपियों और मृतक में अलाव जलाने के लिए लकड़ी लाने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जो इतनी बढ़ गई कि गुस्साए साथियों ने ही उसकी हत्या कर दी।
डीसीपी (पूर्व) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जीतू नायक पुत्र लक्ष्मण नायक व विक्की नायक पुत्र मनोहर नायक मूलत: सीकर हाल झालाना डूंगरी निवासी हैं और पुताई का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को झालाना डूंगरी स्थित एक पार्क में झालाना डूंगरी निवासी बबलू महावर की सिर कुचली लाश मिली थी।
मामले की जांच करने के लिए गांधीनगर पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सिपाही राजेश चौधरी, महेंद्र कुमार, ओमप्रकाश की टीम बनाई गई। पड़ताल में पता चला कि मृतक बबलू और उसके साथी जीतू और विक्की नायक ने रात को साथ शराब पी थी। इसके बाद उनमें आग जलाने के लिए लकड़ी लाने की बात पर झगड़ा हो गया था। शराब के नशे में जीतू और विक्की ने बबलू के सिर और चेहरे पर ईंट और पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी सीकर भाग गए थे। उनकी फरारी से पुलिस का शक गहरा हो गया। आरोपियों के पास पैसे खत्म होने के बाद वे वापस जयपुर लौट रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें सिंधी कैंप बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
Bureau Report
Leave a Reply