नागपुर : तीन दिवसीय धर्म संस्कृति महाकुंभ हिंदू बचाओ के संदेश के साथ रविवार को समाप्त हुआ। इस महाकुंभ में कई संतों ने हिस्सा लिया, जहां हिंदुओं से 10-10 बच्चे पैदा करने का आह्वान किया गया, ताकि हिंदुओं की संख्या को बढ़ाया जा सके। दिलचस्प बात यह है कि इसी समय राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की मांग भी उठाई गई।
विश्व हिंदू परिषद के प्रवीण तोगडिय़ा ने बड़ा दुख जताते हुए कहा कि गोहत्या पर रोक लगाने पर कानून का रवैया टाल-मटोल वाला है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी इस मामले में तोगडिय़ा के विचारों के साथ सहमति जताई।
वहीं, ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी गोहत्या पर वैसे ही तुरंत फैसला लेने को कहा जैसे नोटबंदी के मामले में लिया गया। उन्होंने हिंदुओं की संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि हर हिंदू के 10 बच्चे होने चाहिए।
वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा, दो बच्चों के नियम को त्यागकर 10 बच्चों के नियम का पालन करें। इसकी चिंता न करें कि उन्हें कौन पालेगा, भगवान आपके बच्चों का ध्यान रखेगा।
उन्होंने आगे कहा कि हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए। तोगडिय़ा भी इन दिनों बार-बार हिंदुत्व से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। इस महाकुंभ में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, असम के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और सिटी के मेयर प्रवीण दात्के भी मौजूद थे।
Bureau Report
Leave a Reply