नर्इदिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विमान रनवे पर आमने सामने आ गए। ये विमान इंडिगो आैर स्पाइसजेट कंपनियों के थे। हांलाकि दोनों विमान टकराने से बच गए। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
बताया जा रहा है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो का विमान लैंड होने के बाद टैक्सी वे की आेर जा रहा था। इसी दौरान स्पाइस जेट का विमान टेक आॅफ करने के लिए रनवे पर आ गया। स्थिति को तुरंत भांप लिया गया। इस कारण से बड़ा हादसा होने से टल गया।
विमानों के एक ही रनवे पर आने की इस घटना को डीजीसीए ने काफी गंभीरता से लिया है। इस चूक को लेकर डीजीसीए की आेर से जांच के आदेश दिए गए हैं। यदि समय रहते दोनों विमानों को नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
हम आपको बता दें कि मंगलवार को ही गोवा में एक विमान रनवे पर फिसल गया था। ये विमान जेट एयरवेज का था। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए।
इस बीच उत्तर भारत में लगातार बन रहे घने कोहरे की वजह से हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। कई विमानों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। ऐसे में यात्री परेशान हो रहे हैं।
Bureau Report
Leave a Reply