मुंबई: आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ विवादों में फंस गई है। एक एनजीओ और उनसे जुड़े वकील ने आरोप लगाया है कि दंगल के प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रगान प्रसारित करने के नियमों की अनदेखी की गई है। इसलिए अब दंगल के निर्माता के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार वकील आदिल खत्री ने ‘जय हो फाउंडेशन’ के सहयोग से फिल्म दंगल पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उनका आरोप है कि दंगल में राष्ट्रगान का अपमान किया गया है।
दरअसल फिल्म दंगल में एक सीन है जब गीता फोगट का किरदार कुश्ती का एक बड़ा मुकाबला जीत जाता है और उनके बाद धीरे से राष्ट्रगान बजता है। आरोप है कि फिल्म में राष्ट्रगान के नियमों की अनदेखी की गई है और ये सुप्रीमकोर्ट की राष्ट्रगान बजाने के नियमों का उल्लंघन है।
जय हो फाउंडेशन के ट्रस्टी और लीगल हैड आदिल ने इस बारे में सेंसर बोर्ड को एक पत्र भेजा है जिसमें कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है। उनका आरोप है कि उस सीन में राष्ट्रगान की आवाज पहले एकदम धीमी थी और फिर धीरे धीरे तेज हो गई।
ये सरासर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है। साथ ही सीन के दौरान राष्ट्रगान प्रसारित करने का डिस्क्लेमर भी लगाया जाना चाहिए था। आदिल ने कहा है कि वो चाहते है कि सेंसर बोर्ड पहले अपनी तरफ से कोई एक्शन ले और ऐसा नहीं होता है तो वो अदालत में अर्जी दाखिल करेंगे।
Bureau Report
Leave a Reply