मुंबई: मलाइका अरोड़ा खान 2016 में अपने पति अरबाज़ ख़ान के साथ तलाक़ को लेकर सुर्खियों में रहीं। साल जाते-जाते ख़बर आई कि मलाइका ने अरबाज़ को छोड़ने के लिए 10 करोड़ के आस-पास की राशि की मांग की हैं। हालांकि दोनों नए साल की पूर्व संध्या पर गोवा में दोस्तों के साथ वेकेशन एंजॉय करते भी दिखे। ये बात और है कि अरबाज़ और मलाइका एक साथ नहीं थे। दोनों की बीच की दूरी काफी थी।
मलाइका ने नए साल का स्वागत गोवा में किया, लेकिन नए साल से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं, इसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर किया। न्यू ईयर ईव पर मलाइका ने 2016 की विदाई और 2017 का वेल्कम करते हुए एक दिलचस्प तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में एक फैशनेबल वुमन का केरिकेचर दिख रहा है, जो काफी हद तक मलाइका से मेल खा रहा है। महिला 2016 से 2017 में जा रही है और पीछे बहुत सारी ऐसी बातें छोड़ रही है जो वो 2017 में अपने साथ नहीं रखना चाहती। मसलन, फेक न्यूज़, हार्ट ब्रेक, हेट वगैरह-वगैरह। इस फोटो के साथ मलाइका ने लिखा है- 2016 की हर बेकार चीज़ को अलविदा कहते हुए 2017 में क़दम रखें। हैप्पी न्यू ईयर।
Leave a Reply