जयपुर: पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन के डिप्टी कंट्रोलर अमित गोयल के मामले में एसीबी ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एसीबी ने अमित को गिरफ्तार नहीं किया है।
एसीबी अफसरों ने बताया कि वह पिछले पांच दिनों से पाली और जालोर में वसूली कर रहा था। कई पेट्रोल पंप संचालकों को उसने यह कहते हुए धमकाया था कि तुम्हारे पंप पर सुरक्षा मानक पूरे नहीं हैं, अनदेखी करने का खर्चा देना होगा। खर्चा नहीं देंगे तो पंप बंद हो जाएगा, बच्चे भूखे मरेंगे…।
एसीबी ने बताया कि एक पंप सचालक से उसने पंद्रह हजार रुपए लिए थे। उसके पास से एक लाख रुपए कैश मिला है। अफसरों ने उस पर केस दर्ज किया है। उससे पूछताछ जारी है। अमित गोयल से बरामद हुए एक लाख रुपए के बारे में फिलहाल जांच चल रही है।
मामले की जांच कर रहे एएसपी कैलाशदान जुगतावत ने बताया कि फिलहाल पूछताछ जारी है। केस अभी दर्ज नहीं किया गया है। उसके कार्यालय से कुछ रजिस्टर और दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
Leave a Reply