वाशिंगटन: अलकायदा नेता ओसामा बिन लादेन के बेटे हम्जा बिन लादेन और अरब में सक्रिय अलकायदा के एक अन्य वरिष्ठ नेता को अमेरिका ने आतंकवादियों की प्रतिबंधित सूची में शामिल कर लिया गया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है।
विदेश मंत्रालय की ओर से की गई इस घोषणा के बाद अमेरिका के नागरिक अब इन आतंकवादियों से किसी भी प्रकार के संबंध नहीं रख पाएंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार हम्जा बिन लादेन और इब्राहिम अल-बन्ना को वैश्विक आतंकवादियों की संज्ञा दी गई है। हम्जा बिन लादेन वरिष्ठ अलकायदा नेता अयमान-अल-जवाहिरी के समूह का एक सदस्य है।
जबकि इब्राहिम अल-बन्ना अरब में सक्रिय अलकायदा के गुट का एक वरिष्ठ सदस्य है। बन्ना ने अलकायदा को सैन्य तथा सुरक्षा संबंधी मदद उपलब्ध कराई है। अमेरिका ने इब्राहिम अल-बन्ना पर पांच लाख डॉलर के ईनाम की घोषणा भी की है।
Bureau Report
Leave a Reply