देश की सबसे लंबी सुरंग बनकर हुई तैयार, पीएम मोदी करेंगे जनता को समर्पित, जानें क्या है खासियतें

देश की सबसे लंबी सुरंग बनकर हुई तैयार, पीएम मोदी करेंगे जनता को समर्पित, जानें क्या है खासियतेंउधमपुर : जम्मू एवं कश्मीर में उधमपुर और रामबन के बीच राजमार्ग पर बनी 10.98 किलोमीटर लंबी सुरंग का उद्घाटन रविवार को किया जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सुरंग का उद्घाटन करेंगे। यह एशिया की पहली सबसे लंबी दो तरफा सुरंग होगी। इसमें पूरी से तरह से ट्रांसवर्स वायु संचार प्रणाली होगी।

करीब 2,519 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित यह सुरंग जम्मू एवं श्रीनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के प्रस्तावित विस्तार का हिस्सा है। सबसे दुर्गम इलाके में निर्मित इस सुरंग से जम्मू एवं कश्मीर के बीच यात्रा के समय में दो घंटे की कमी आएगी।

इस सुरंग को एकीकृत सुरंग नियंत्रण प्रणाली से लैस किया गया है जिसमें वायुसंचार, संचार, बिजली आपूर्ति और घटना की पहचान की जा सकेगी। यहां हर 150 मीटर पर एक एसओएस कॉल बाक्स और अग्निरोधक प्रणाली लगाई गई है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, दुनिया में बहुत कम सुरंगे हैं जिसमें पूरी तरह से एकीकृत सुरंग नियंत्रण प्रणाली है। इस सुरंग में विश्व स्तरीय सुरक्षा सुविधाएं दुर्घटना और आग जैसी घटनाओं की पहचान के लिए हैं।

मोदी सुरंग के जरिए जाएंगे और नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करेंगे। बाद में वह उधम पुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। सुरंग के साथ एक 9 किमी लंबी जीवनरक्षी सुरंग भी है।

इस सुरंग के जरिए जम्मू एंव श्रीनगर के बीच यात्रा के समय में कमी आएगी, साथ ही सरकार को करीब 27 लाख रूपए के रोजाना ईंधन के बचत होने की भी उम्मीद है।

Bureau Report

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*